सीवान में इंटर परीक्षा के अंतिम दिन दो परीक्षार्थियों ने छोड़ दी दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा

0
  • पहली पाली में भाषा व दूसरी पाली में वोकेशनल विषय दर्शनशास्त्र की हुई परीक्षा
  • शनिवार के दिन भी कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी को परीक्षा से नहीं किए गए निष्कासित

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। किसी भी केंद्र से कदाचार का कोई मामला सामने नहीं आया। पहली पाली में परीक्षार्थियों ने भाषा के तहत संस्कृत व उर्दू विषय तथा दूसरी पाली में वोकेशनल सब्जेक्ट के तहत दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा दी। दोनों विषयों में पूछे गए प्रश्नों से परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे। दोनों पालियों की परीक्षा में मात्र दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा में 89 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे। वही दूसरी पाली की परीक्षा में 270 परीक्षार्थियों में 268 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा व एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद तथा महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार परीक्षा की लगातार मानिटरिंग करते रहे।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों के साथ सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।हालांकि शनिवार के दिन भी कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया।