परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जामो थाना ने न्यायालय के आदेश पर एक चार पहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना को दो दिनों के लिए शनिवार को रिमांड पर ले गई। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन शुक्रवार को न्यायालय में दिया था, जहां पुलिस द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में आदेश दे दिया। पुलिस उसे मंडल कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच ले गई। पुलिस उससे पूछताछ करेगी। बता दें कि पुलिस जिसे रिमांड पर ले गई है वह चार पहिया वाहन चोर गिरोह का सरगना है जो जामो बाजार थाना कांड सं. 14/18 में जेल में बंद था। उक्त कांड संख्या दिनांक 29 जनवरी, 18 को इसी थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी विजय प्रकाश सिंह ने दर्ज कराई थी। यह मामला अल्टो कार चोरी से जुड़ा बताया जाता है। इस बाबत जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जेल में बंद वाहन चोर गिरोह के सरगना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनीपुर गांव निवासी टुनटुन सहनी को कोर्ट की अनुमति के बाद लिया गया है। रिमांड पर लेने के बाद जिले के अन्य थाना की पुलिस उससे पूछताछ करेगी। उधर रिमांड पर लेने के बाद जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम जिले के अन्य थाना से भी उसके आपराधिक इतिहास का पता लगा रहे हैं तथा एसपी नवीन चंद्र झा के द्वारा भी सीमावर्ती जिले के थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।
न्यायालय के आदेश पर चोर को पुलिस ने लिया रिमांड पर
विज्ञापन