रुद्र महायज्ञ के छठे दिन पूजा व परिक्रमा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर में 23 मई से 2 जून तक आयोजित तक चलने वाले रुद्र महायज्ञ में पूजा, परिक्रमा, प्रवचन एवं लीलाओं का दौर जारी है। मंगलवार की अल सुबह से ही महायज्ञ स्थल पर पूजा एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु जय शिव, जय हनुमान, जय श्रीराम, जय माता दी आदि के जयकार लगाते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे थे। वहीं आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। यहां सुबह बजे से 5 से 10 बजे तथा शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिला, पुरुष तथा बच्चे परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। महात्यागी बाबा अंकुर दास महाराज ने बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है। इसलिए समय-समय पर यज्ञ के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है। यज्ञ में 10 यजमान सपत्नी शामिल होकर इसमें भाग ले रहे हैं। यज्ञ मंडप में 11 आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना, हवन आदि का संचालन किया जा रहा है। बलिया से आए करपलिया बाबा उर्फ त्यागी बाबा तथा वृंदावन से पधारी पूज्या स्मृति का संगीतमय प्रवचन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। वृंदावन से पधारे राघवेंद्र ठाकुर की रासलीला का कार्यक्रम की प्रस्तुति रात्रि 9 से 2 बजे तक दी जा रही है। इसका लुफ्त काफी संख्या में श्रद्धालु उठा रहे हैं।यज्ञ स्थल पर मनोरंजन के लिए मारुति सर्कस, मीना बाजार, मौत का कुआं, झूला आदि की पुरजोर व्यवस्था की गई है। आगंतुक विद्वानों, आचार्यों के लिए रहने आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है। बाबा अंकुर दास महाराज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali