रघुनाथपुर में नामांकन के तीसरे दिन 212 ने भरे पर्चे

0
  • 27 अक्तूबर तक यहां नामांकन का चलेगा कार्यक्रम
  • 05 पदों का नामांकन पत्र लेने के लिए बने 10 टेबल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में आठवें चरण में हो रहे पंचायत आम चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए धुरंधर तो मैदान में उतर ही रहे हैं। युवा पीढ़ी भी अपना नामांकन दाखिल कर रही है। इनमें कई अविवाहित लड़के और लड़कियां शामिल है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 212 लोगों ने अपना नामांकन पत्र भरा। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 9, सरपंच पद के लिए 16, बीडीसी पद के लिए 12, पंच पद के लिए 45 और वार्ड पद के लिए 130 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ब्लॉक कैम्पस में अलग-अलग पदों के लिए 10 काउंटर बने हैं। जहां पर उम्मीदवारों से उनका नामांकन पत्र लिया जा रहा है। इधर, सीओ अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर और सीआई महावीर मांझी नामांकन कार्य के दौरान पूरे दिन कैम्पस में बने रह रहे हैं। 24 अक्टूबर को रविवारीय अवकाश होने के कारण नामांकन का कार्य नहीं होगा। सोमवार 25 अक्टूबर, मंगलवार 26 अक्टूबर और बुधवार 27 अक्टूबर को ही उम्मीदवार अब नामांकन पत्र भर सकते हैं।