पटना: अभिभावकों ने फ्री फायर गेम खेलने से मना किया तो 15 वर्षीय छात्र मयंक घर छोड़कर फरार हो गया। वाक्या कंकड़बाग थाना इलाके का है। बीते 15 जुलाई को छात्र घर से बिना किसी को बताये भाग निकला। छात्र के शिक्षक पिता व पूर्वी इंदिरा नंगर रोड नंबर दो निवासी कामदेव पंडित का कहना है कि वे अक्सर अपने बेटे को फ्री फायर गेम खेलते देखते थे। इसके बाद उन्होंने उसे गेम खेलने से मना किया।
पिता ने आधा घंटा गेम खेलने और बाकी का समय पढ़ाई करने की सलाह बेटे को दी। इसके बाद से छात्र परेशान रहने लगा। छात्र के पिता ऑनलाइन क्लास लेने स्कूल चले गये। जबकि उसकी मां सिलाई के काम से बाहर निकलीं। छात्र की बहन कॉलेज गयी थी। उसी वक्त वह घर से निकल गया। उसके पहले छात्र ने अपने पिता से 10 रुपये लिये थे। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने कंकड़बाग थाने की पुलिस को दी है। अब तक छात्र का पता नहीं चल सका है। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह के मुताबिक पुलिस इस मामले की छानबीन कर छात्र का पता लगाने में जुटी हुई है।
छात्र ने सॉरी लिखी चिट्ठी परिजनों के लिये छोड़ी
छात्र ने सॉरी लिखी एक चिट्ठी घर पर छोड़ दी है जो परिजनों के हाथ लगी है। चिट्ठी में लिखा है-पापा पुलिस कंप्लेन मत कीजियेगा। मुझे अपने दम पर कुछ बनना है। मेरा इंतजार कीजियेगा। इस बात को प्राइवेट ही रखिये, पब्लिक करने की जरूरत नहीं है। साथ ही छात्र ने आईएम सॉरी भी लिखा है।