परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पसीवर में 23 मई को अपहरण हुए मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 मई को नालंदा जिला के कैरला निवासी प्राण मांझी के पुत्र गोविंदा मांझी का रहस्यमय ढंग से अपरहण हो गया था। इस मामले में अपहृता की मां ललीता देवी ने दारौंदा थाना में अपहरण की प्राथमिकी कांड संख्या 102/19 दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिनर्थु निवासी सह ट्रैक्टर चालक राजू राम एवं एमकेएस के मालिक उमेश प्रसाद की मिलीभगत से मेरे पुत्र गोविंदा को गायब कर दिया गया है। एक बार दो लाख रुपये में मेरे पुत्र को देने के लिए राजू राम मांगी थी, लेकिन मैंने रुपए देने से इन्कार कर दिया था। इसलिए मेरे पुत्र को इन लोगों ने गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राजू राम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ईट उद्योग के मालिक अभी भी फरार है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक राजू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोविंदा अपहरण मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन