- हत्या बाद लापता हो गया था आरोपित
- उठ सकता है हत्याकांड के रहस्य से पर्दा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में चर्चित विश्वकर्मा बीन हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या के बाद फरार चल रहे विश्वकर्मा के साथी कमलेश यादव को उसके मामा के यहां से गिरफ्तार किया है। विश्वकर्मा बीन व अमरजीत बीन की हत्या के बाद उनके साथ गए छह साथियों का कुछ पता नहीं चल रहा था। इन छह साथियों में बघौनी निवासी कमलेश यादव भी शामिल था।बताया जाता है कि विश्वकर्मा बीन की हत्या के बाद से हीं कमलेश छुप गया था।जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके मामा के घर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पुरैना से बरामद किया।कमलेश यादव की बरामदगी के बाद से रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।
कमलेश यादव विश्वकर्मा बीन का बेहद करीबी और भरोसेमंद साथी बताया जाता है। कमलेश यादव वारदात की तफसील से जानकारी दे सकता है।साथ हीं हत्यारे के बारे में भी पुलिस को अच्छा खासा बता सकता है।फिलहाल पुलिस कमलेश यादव से पूछताछ कर रही है। बतादें कि 30 मार्च की रात को पुलिस की दबिश से बचकर भाग रहे विश्वकर्मा बीन, अमरजीत बीन,कमलेश यादव व बड़कू मियां समेत आठ लोगों में से दो की हत्या हो गई थी।जिसके बाद से छह लोगों का कुछ आता पता नहीं था।वहीं इस मामले में मृतक विश्वकर्मा बीन के भाई चंद्रमा बीन के फर्दबयान पर 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।फिलहाल कमलेश की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को दोहरे हत्याकांड को हल करने में आसानी होगी।