रघुनाथपुर के दो गांवों में हुई आगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन लोगों के आशियाने हुए तबाह

0

परवेज अख्तर/सिवान : शनिवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में आग लगी की घटना हुई. जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों के आशियाने जलकर राख हो गए. इनके घरों में रखे अनार कपड़े नगदी साहित्य लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना में थाना क्षेत्र के गभिरार पंचायत के कौसड़ गांव के बगीचे में 11 बजे के करीब बिजली की लो टेंशन नंगा तार टूट कर गिरने से झोपड़ी में आग लग गयी. लपेटा ने आस पास के कुल 15 लोगों के करीब 30 से अधिक झोपडी जलकर राख हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली कातार गिरने से नंदजी यादव की झोपड़ी में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आस पास के लोगों की झोपड़ी अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने पंप सेट से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने में लग गई. आंदर प्रखंड से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. जहां पर दोनों फायर ब्रिगेड गाड़ियों व पम्प सेट से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में करीब 80 क्विंटल गेहूं जल गया. घटना में कपड़ा, अनाज, रुपया नगद, मवेशी  चारा, वर्तन व अन्य समान जल गया. पीड़ित में वचन देव यादव, हरिशंकर यादव, दयाशंकर यादव, मनोज कुमार यादव, नन्द जी यादव, नितेश कुमार यादव, अभिषेक यादव, अशोक यादव, अमर यादव, तेंगन साह, सुमेर साह, सुभाष साह, उमेश साह आदि शामिल हैं.

वही दूसरी ओर संठी गांव की मंझरिया बिन टोली मुहल्ले में शुक्रवार की रात बदरी बिन व छांगुर बिन की झोपडी में बिजली की शर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसमें दो झोपड़ी जल कर राख हो गई है. सीओ अशोक कुमार मिश्रा में बताया कि आग की घटना की जांच चल रही है. पीड़ितों परिवार की सूची बनाई जा रही है. जल्द सहायता राशि दी जाएगी.