परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाने के पुलिस ने मेरही में बीती संध्या शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी कर राम भरोसा भगत को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 4 लीटर देसी तथा 180 एमएल के 13 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया.
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब की धंधा काफी जोरों पर है. आये दिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कर बराबर शराब बरामदगी की जाती है. लेकिन स्थानीय पुलिस को कहीं शराब नहीं दिखती है. जिससे पुलिस प्रशासन पर इस धंधा में संलिप्तता नजर आ रही है. अलबता शराब धंधेबाजों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठा रही है. जिससे धंधेबाज काफी सक्रिय व निर्भीक होकर शराब की धंधा धडल्ले से कर रहे हैं.