सीवान से पाकिस्तान हवाला के माध्यम से भेजा गया एक करोड़ रुपया

0
  • अंतर्राष्ट्रीय हवाला गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस टीम के हत्थे, तीन फरार
  • सउदी अरब सहित अन्य देशों से मंगवाया जाता था करोड़ों रुपया
  • पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराईल व अन्य देशों में कराया जाता है यूएसडी में कर्न्वट
  • गिरफ्तार हवाला गिरोह में चार सीवान तो दो गोपालगंज जिला निवासी

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
विदेश से पैसा मंगाकर हवाला के माध्यम से पाकिस्तान, इजराइल सहित दूसरे देशों में पैसा भेजने वाले गिरोह का पुलिस टीम ने पर्दाफास किया है. यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय हवाला गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हो गयी. परंतु गिरोह का मास्टर माइंड सहित तीन सदस्य जो सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रहने वाले है वह हत्थे नहीं चढ़ सके. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है. इधर हवाला गिरोह के सदस्यों के पास से भारी मात्रा में रुपये,उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है. जिसे जब्त कर जांच की जा रही है. हवाला गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जिले में हडकंप व्याप्त है. मालूम हो कि रविवार को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर अंतर्राष्ट्रीय हवाला गिरोह का पर्दाफास किया. उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के हरेंद्र सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह के घर गोपालगंज से कुछ लोग एकत्रित होकर विदेशी पैसा का हिसाब कर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद एसपी श्री सिन्हा ने एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरेंद्र सिंह के घर पर छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में हरेंद्र सिंह के घर से 03 व्यक्तियों को अग्नेयास्त्र्, गोली, वाहन, नगद रुपया एवं सिमकार्ड, डेविट कार्ड, लैपटॉप, स्वाईप मशीन, मोबाइल के साथ गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर गांव निवासी शेख कलीम अहमद, गोपालगंज शहर के साधुचक वार्ड नंबर तीन के राजेश कुमार पिता स्व. श्रीनिवास प्रसाद व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी मन्नू कुमार सिंह पिता विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि छापेमारी के दिन हवाला के माध्यम से विदेशी करीब एक करोड़ रुपया पाकिस्तान भेजा गया है.

इन लोगों के गैंग का सरगना ब्रह्मस्थान निवासी राजकुमार पिता मनीद्र शर्मा व विश्वजीत कुमार पिता मनोज कुमार सिंह है जो गांव के भोले भाले व्यक्तियों को पैसे का प्रलोभन देकर विदेश से करोड़ों रुपये मंगाते है. इसके बाद पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराइल एवं अन्य देशों में यूएसडी में कन्भर्ट कर दूसरे देशों में भेजते हैं. पुलिस मास्टमाइंड राजकुमार शर्मा के घर पर छापेमारी की. वहां से विभिन्न बैंक के डेबिट कार्ड, कई व्यक्तियों के बैंक का पासबुक, डिजिटल कैमरा, विभिन्न कंपनी का कई सीम कार्ड तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ.एसपी श्री सिन्हा के आदेश पर साइबर थाने द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यूएसडी में विदेशी पैसे को कन्भर्ट कर भेजा जाता था पाकिस्तान, बांगलादेश, इजराइल व अन्य देश

विदेश पैसे का हिसाब करने की गुप्त सूचना मिलने पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर हाट थाने की पुलिस की टीम तैयार कर छापेमारी का आदेश दिया. आदेश मिलते ही एसडीपीओ श्री कुमार थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि रवि कुमार, चांदनी कुमारी, पुसअनि शैलेश कुमार सिंह, सिपाही संजय ठाकुर, प्रवीण कुमार, अजय कुमार के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव निवासी हरेंद्र सिंह के घर छापेमारी की. अचानक छापेमारी से हरेंद्र सिंह के घर के अंदर मौजूद हवाला गिरोह के तीन सदस्य भागने की फिराक में थे परंतु पुलिस टीम ने तीनों को हथियार व अन्य सामान के साथ दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार थावे के मीरअलीपुर निवासी शेख कलीम अहमद, गोपालगंज नगर थाने के साधुचाक वार्ड नंबर तीन निवासी राजेश कुमार व ब्रह्मस्थान निवासी मनु कुमार सिंह से पूछताछ की.

तीनों ने बताया कि छापेमारी से पहले ही पाकिस्तान एक करोड़ की राशि यूएसडी में कन्भर्ट कराकर भेजी गई है. कुछ राशि बांगलादेश, इजराइल व अन्य देश भी भेजी गई है. इसके बाद पुलिस ने फरार मास्टमाइंड राजकुमार शर्मा, विश्वजीत कुमार व हरेंद्र के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने तीनों के पास से 30.06 बोर का स्पोर्टिंग राइफल-01, गोली- 05, रिवाल्वर-01, गोली-13, महिंद्र एक्सयूभी कार एक, डेबिट कार्ड 19, क्रेडिट कार्ड एक, मोबाइल छह, विभिन्न व्यक्तियों के बैंक का पासबुक, स्वाइप मशीन एक, लैपटॉप एक, डिजिटल कैमरा एक, एयरटेल कंपनी का सीम कार्ड 16, वोड आइडिया कंपनी का सीम कार्ड छह, जीयो कंपनी व बीएसएनएल कंपनी का एक सीम कार्ड, एक पैन कार्ड को बरामद कर जप्त कर लिया. पुलिस ने मौके से करीब दो लाख 67 हजार रुपये भी बरामद कर जप्त कर लिया