दारौंदा में मुखिया पति के प्रदीप तिवारी हत्या के विरोध में मुखिया संघ का प्रतिवाद मार्च कर एकदिवसीय धरना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या के विरोध में जिला मुखिया संघ द्वारा सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इसके बाद एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान ने बताया कि सोमवार को जिला परिषद के मुख्य द्वार से जेपी चौक होते हुए जिला समाहरणालय तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इसके बाद एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना के बाद डीएम व एसपी को मांग पत्र सौंपा गया। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिला स्तर तकआए दिन जन प्रतिनिधियों के हत्या को लेकर विरोध प्रकट किया गया।सैकड़ों सम्मानित मुखिया को टारगेट कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। जो कि काफी भयावाह स्थिति बन गई है। कहा कि प्रदीप तिवारी की हत्या एक व्यक्ति की नहीं बल्कि उन तमाम आम लोगों की हत्या है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिन्होने अपना प्यार दुलार एवं समर्थन देकर पंचायत के प्रथम सेवक के रूप में सेवा करने का मौका दिया था। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन से प्रदीप तिवारी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई। हत्यारों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी दी जाए। उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। इस मौके पर विजय चौधरी, नीतीश कुमार, निरंजन सिंह,तनवीर अहमद, श्यामा यादव,उत्तम गोंड़, संजय सिंह,आशीष सिंह,लाल बहादुर सिंह,विनय चौहान,रामपुकार चौहान,मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी,जीव नारायण यादव, आदि शामिल थे।वहीं इस संदर्भ में महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार ने कहा कि मुखिया पति प्रदीप तिवारी हत्याकांड में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर इलाके के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।परिजनों को हरसंभव न्याय मिलेगा। मैं खुद अपने स्तर से तकनीकी अनुसंधान में लगे हुए हैं।घटना में शामिल लोग किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे।