परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा के परिसर में शुक्रवार को अपनी सात सूत्री मांगों को ले सभी सेविका व सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू मिश्रा ने की. धरना का मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि सरकार सेविका/सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका का मानदेय 18 हजार व सहायिका क 12 हजार मानदेय करने, पेंशन की व्यवस्था, बीमा राशि 10 लाख करने, एलएस के प्रमोशन में 45 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा समाप्त करने व बकाया मानदेय भूगतान करने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी सात सूत्री मांगों को पूरी नही करती, आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम व सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर तबस्सुम खातुन, रौशन आरा, संजू देवी, निशा देवी, मामता देवी, गिरजा देवी, नगमा खातुन, सविता देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों सेविका-सहायिका उपस्थित रही.
सात सूत्री मांगों को ले सेविकाओं का एक दिवसीय धरना संपन्न
विज्ञापन