स्कार्पियों से पुलिस ने बरामद किया खाली फ्रुटी शराब का पैकेट
स्कार्पियों चालक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सराय ओपी थाने के सीवान-तरवारा मुख्य मार्ग पर माहपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कार्पियों एवं टेम्पों की आमने-सामने की हुयी टक्कर में टेम्पो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा करीब नौ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक का नाम रमेश महतो है जो महाराजगंज थाने के बलिया पोखरा निवासी देवेंद्र महतो का पुत्र था. घायलों में हथुआ के कृष्णा कुमार, लक्ष्मी देवी, दक्ष, जीबी नगर अहिरवलिया का मनोज गिरि, अनवर अली, ज्योतिष लाल सिंह तथा मखदुम सराय की राधा एवं हंसा देवी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों से भरी टेम्पो सीवान से अफराद की तरफ जा रही थी. इसी दौरान माहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियों से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को टेम्पो से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर ग्रामीणों ने स्कार्पियों चालक एवं स्कार्पियों को अपने कब्जे में ले लिया तथा पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कार्पियों चालक नशे की हालत में था.सराय थाने के पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कार्पियों से फ्रुटी शराब की खाली पैकेट एक बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि स्कार्पियों चालक की अल्कोहल की जांच करायी जायेगी. सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम घटना के संबंध में जानकारी ली तथा घायलों के उपचार के लिए उपाधीक्षक को निर्देश दिया.