परवेज अख्तर/बरौली(गोपालगंज):- जिले के बरौली प्रखंड के माधवपुर ओपी क्षेत्र के बेलसर पंचायत मैं उस वक्त गोली चल गयी, जब माधोपुर के बेलसर पंचायत के नागेंद्र तिवारी के घर दामाद जी पधारे थे, ससुराल वालों पर पति की विदाई के लिए दबाव दे रहे थे, बात गाली गलौज से और तू तू मैं मैं के बाद गोली तक पहुंच गई। सूत्रों के हवाले से पता चला लड़के पक्ष की तरफ से गोली चलाई, जाने के बाद पड़ोस के अमर सिंह को गोली लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल फैल गया, अमर सिंह को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देख कर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया, बताया जाता है कि नागेंद्र चौबे की पुत्र सुमित कुमार की शादी बेलसर पंचायत के नगेंद्र तिवारी के पुत्री के साथ हुआ था। सुमित कुमार महमदपुर नीलामी पंचायत के रहने वाले हैं, पत्नी की विदाई को लेकर कई बार कहासुनी भी हुआ था , पर सोमवार के दिन परिजनों के साथ जब सुमित कुमार ससुराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के तरफ से कन्या के विदाई न करने की बात कही गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में लड़ाई इतना बढ़ गया की विनय तिवारी के पड़ोस के रहने वाले अमर सिंह को गोली तक लग गई। इस संबंध में माधवपुर ओपी प्रभारी रामबाबू कुमार ने बताया कि गोली की घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी या अभी तक कोई आवेदन थाना में नहीं आया है । आवेदन मिलने के बाद पता चलेगा कि आखिर किस पक्ष से ग
बरौली में गोली लगने से एक घायल
विज्ञापन