परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान-आंदर मुख्य मार्ग के हुसैनगंज थाना के टेढ़ीघाट बाजार के समीप एक तेज रफ्तार में सीवान की ओर आ रहे बाइक चालक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने बाइक चालक को पकड़ जमकर धुनाई कर बंधक बना लिया. बाद में आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों ने उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. घायल हुसैनगंज थाना के मड़कन गांव निवासी शिव कुमार भगत (55) पिता दुर्गा भगत है. परिजनों ने बताया कि शिव कुमार भगत साइकिल सवार होकर घर से टेढ़ीघाट बाजार स्थित अपने किराना का दुकान को खोलने के लिए जा रहे थे. तभी आंदर की तरफ से सीवान की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक चालक ने ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गए.
उधर बाइक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है और जमकर पिटाई कर बंधक बना लिया है. बाइक चालक आंदर थाना के बरवां गांव निवासी ब्रिज पाठक के पुत्र चुलबुल पाठक है. बतादें की चुलबुल पाठक जो अपनी नई बाइक का सर्विसिंग कराने के लिए सोमवार की अलहे सुबह अपने घर से सीवान आ रहा था. तभी उक्त स्थान पर यह घटना घटी. चुलबुल पाठक भी घायल हो गया है. आक्रोशित ग्रामीण बाइक में आग लगाने जा रहे थे कि गांव के प्रबुद्ध लोगों द्वारा बाइक में आग लगाने व चालक की पिटाई से रोका. उधर इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायल का माथे पर गम्भीर चोट है. इसलिए उसकी हालत काफी नाजुक है. प्रथम उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. उधर जैसे ही घायल के महिला परिजनों को घटना की सूचना मिली तो भारी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच गए. उनके दहाड़ने की आवाज से कुछ पल के लिए सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है. उधर घटना की बंधक बने युवक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए. परिजन व पीड़ित पक्षष के लोग आपस में सुलह समझौता तथा अपनी देखरेख में इलाज करवा रहे हैं.