शादी समारोह में से स्कार्पियों में सवार होकर लौट रहे थे भी
यूपी के लार थानाक्षेत्र के चौडीहा गांव के समीप हुयी घटना
मृतक मोतिहारी जिला निवासी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परवेज अख्तर/सिवान:- यूपी-बिहार को जोड़ने वाले रामजानकी मुख्य मार्ग पर लार थानाक्षेत्र के चौडीहा गांव के समीप बुधवार सुबह शादी समारोह से लौट रही एक स्कार्पियो की सीधी भिड़ंत गिट्टी लदे ट्रक से हो गयी. दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर हो मौत गयी. वहीं स्कार्पियो में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौत का शिकार व्यक्ति मोतिहारी जिला निवासी बताया जाता है. जबकि अन्य घायल सीवान शहर के पुरानी बाजार स्थित बनिया टोली के रहने वाले बताये जाते हैं. उक्त सभी लोग सीवान बनिया टोली निवासी स्व. इंद्रदेव प्रसाद की बेटी की शादी में शामिल होने गोरखपुर गये थे. शादी के बाद सभी लोग बुधवार की सुबह वापस सीवान आ रहे थे. अभी वह लार थाना क्षेत्र के चौडीहा गांव स्थित गैस गोदाम के सामने पहुंचे ही थे ट्रक से भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को लार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. जहां से उनकी हालत नाजुक देख देवरिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर मौके पर पहुंची लार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया. मोतिहारी निवासी मृत व्यक्ति सीवान की शिवकुमारी देवी का संबंधी है. घायलों में विपिन कुमार, शोभा देवी, दीपा देवी, दीपक कुमार व शिवकुमारी देवी शामिल है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों व संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. चंद मिनट में शादी की सारी खुशियां काफूर हो गयी. लोग उस घड़ी को कोसे जा रहे थे जब उक्त लोग स्कार्पियो से सवार होकर सीवान जाने के लिए निकले थे.