परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मंगलवार की देर रात थाना के दारौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर सिरसांंव नवका टोला गांंव के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही निवासी हीरा साह के पुत्र विंदुक कुमार (23) अपनी बाइक से दारौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर में बादशाह साह की पुत्री की शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी सिरसांव नवका टोला के समीप किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई, घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दूसरी घटना मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के सामने एनएच 531 पर मंगलवार की रात घटी। सारण जिले के एकमा से तिलक समारोह में शामिल होकर कुछ लोग बोलेरो से घर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के सामने आ जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। बोलेरो में सवार चालक समेत आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। बताया जाता है कि देविरया (यूपी) जिले के खामपार थाना क्षेत्र के शंभू बनकटा गांव निवासी राजेश साह की पुत्री की तिलक सारण जिले के एकमा गई थी। तिलक समारोह संपन्न होने पर भोजन करने के बाद सभी बोलेरो से घर लौटने के लिए चल दिए। घर लौटने के क्रम में अचानक ट्रक सामने आ गया जिससे चालक नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे पलट गई।बोलेरो चालक पप्पू कुमार यादव समेत उसमें बैठे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई। चालक खामपार निवासी सच्चिदानंद यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
विज्ञापन