भीषण अगलगी में एक की मौत, तीन घर जलकर राख

0
aag lagi

परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सांवना गांव के धनटोली में पंचदेव महतो के घर में रात्रि करीब एक बजे आग लगने से करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। जबकि इस अगलगी में पंचदेव महतो की झुलस जाने से मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके घर के आसपास के अन्य तीन घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और तीनों पड़ोसियों के घरों में रखे कपड़े, गहना, बर्तन समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर परशुराम महतो, रामसूरत महतो उर्फ लक्षण महतो एवं शिवनाथ महतो का घर जल गया। लगने की सूचना पर आसपास से काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पंपसेट चला आग पर काबू पाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह मुखिया, सीओ विकास कुमार सिंह आदि ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ विकास कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी विजय सिंह को स्थानीय डीलर से 50-50 किलो गेहूं और चावल तथा अनुदान राशि 24 घंटे के अंदर मुहैया कराने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने पंचदेव महतो के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पंचदेव महतो के शव पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से दलित बस्ती के परिवारों को रेड क्रॉस और गृह निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है। मौके पर विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, भाजपा नेता देवेशकांत सिंह, प्रमुख पति अशोक सिंह, मुखिया मोहन सिंह, मुखिया पति करनैन अहमद, बीडीओ मुकेश कुमार,थानाध्यक्ष उदय कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप, राकेश कुमार, संतोष सिंह, वरुण सिंह आदि ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali