परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के जयतापुर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के खेदू छपरा निवासी भुखल राय के पुत्र सुनील राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के जयतापुर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह करसौत गांव स्थित इंडेन गैस बाटलिंग प्लांट में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
वह करसौत गांव स्थित इंडेन गैस बाटलिंग प्लांट में नामांकित छात्रों के आइटीआइ के प्रायोगिक परीक्षा के लिए सामान खरीदने महाराजगंज जा रहे थे। तभी सिहौता केशव नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप एक युवक को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा में तेज गति से आ रही गाड़ी से टक्कर हो गई। इस दौरान वह घटनास्थल पर बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 पर काल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के आइडी कार्ड के आधार पर पुलिस ने बाटलिंग प्लांट को जानकारी दी तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं दूसरी घटना तक्कीपुर गांव की थी, जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गया। स्वजन स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के खेदू छपरा निवासी भुखल राय के पुत्र सुनील राय बताया के रूप में हुई। घायल युवक अपनी बाइक से सामान खरीद कर अपने गांव लौट रहा था तभी सिवान-पैगंबरपुर मार्ग स्थित तक्कीपुर गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआइ अविनाश कुमार और एएसआइ विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।