परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी गांव के समीप स्टेट हाईवे 73 पर मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसआई कृष्णकुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव तथा क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर मशरख थाना क्षेत्र में बहरौली के समीप पलट गया। मृतक बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी रवींद्र महतो का पुत्र रमेश महतो (19) बताया जाता है। जबकि घायल उसके चचेरे भाई मुन्ना महतो और राकेश महतो बताए जाते हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की रात बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी रवींद्र महतो का पुत्र रमेश महतो (19) अपनी बाइक से अपने दो चचेरे भाइयों मुन्ना महतो (17) (पिता दिलीप महतो) और राकेश महतो (18) (बताया जाता हैपिता पीतांबर महतो) के साथ बाइक पर सवार हो कर जा रहा था। इसी दिशा से ट्रक भी जा रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और बाइक चला रहे रमेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे मुन्ना और राकेश महतो घायल हो गए। घायलों में मुन्ना की हालत नाजुक बताई जा रही थी। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। जिसमें मुन्ना महतो को पटना में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि ट्रक भगाने के क्रम में चालक ने मशरख थाना क्षेत्र में भी भी कुछ लोगों को टक्कर मारा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत ट्रक को मशरख थाना से स्थानीय थाना लाया गया है। पुलिस ने रमेश के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
विज्ञापन