परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन शिवाला घाट के समीप सरयू नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से पालिटेक्निक कालेज के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा पानी की धार में लापता हो गया। मृतक की पहचान गोरेयाकेाठी निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई जबकि लापता छात्र जहानाबाद निवासी अभिषेक कुमार के पुत्र रौशन कुमार बताया जाता है। वह भी इसी कालेज का छात्र है। सूचना प्रेषण तक दूसरे छात्र की खोजबीन जारी थी। बताया जाता है कि रविवार को कालेज बंद होने के कारण कालेज के छात्र सरयू नदी में स्नान करने की योजना बनाए थे। इस दौरान सभी रविवार की सुबह स्नान करने के लिए सिसवन शिवाला घाट के समीप गए थे। स्नान करने के दौरान सुजीत कुमार गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसका साथी रौशन कुमार अन्य साथियों के साथ उसे बचाने गया, लेकिन उसे बचा नहीं पाया और पैर फिसलने से वह भी गहरे पानी में चला गया और पानी की तेज धार होने के कारण लापता हो गया।
उसके अन्य साथी किसी तरह बचकर नदी के बाहर निकल शोर मचाना शुरू किए। इस दौरान आसपास स्नान कर रहे लोग वहां पहुंचे और लापता छात्र की तलाश करनी शुरू कर दी। किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से लापता छात्र की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार गोताखोरों के माध्यम से काफी प्रयास से दो घंटे बाद सुजीत कुमार का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरे छात्र रौशन कुमार की तलाश की जा रही थी। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। बताया जाता है कि मृत सुजीत कुमार सिविल ब्रांच फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था तथा रौशन कुमार मैकेनिकल ब्रांच फोर्थ सेमेस्टर का छात्र है। दोनों छात्र कालेज के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे। इस घटना के बाद छात्रों में शोक व दहशत का माहौल है।