सराय के माहपुर में जमीन पर हो रही चारदीवारी निर्माण को एक पक्ष ने रुकवाया, मौके पर पहुँची प्रसाशन

0

25 कट्ठा जमीन में 12 कट्ठा जमीन और पांच लोग कर रहे है दावेदारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सराय ओपी क्षेत्र के माहपुर में एक जमीन पर हो रहे चार दिवारी के काम को दूसरे पक्ष ने रुकवा दिया. बताते चले कि माहपुर में 25 कट्ठा ग्यारह धुर जमीन खाली पड़ा हुआ है. जिस पर कई लोग अपना-अपना दावा कर रहे हैं. शनिवार को एक निजी विद्यालय द्वारा चार दिवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष जे लोगो ने उसको रुकवा दिया. दूसरे पक्ष के माहपुर निवासी बलिंदर यादव ने 12 कट्ठा जमीन पर दावा करते हुए कहा है कि यह जमीन हम लोगों का है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक निजी विद्यालय द्वारा 25 कट्ठा 11 धूर में चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरा जमीन विद्यालय का नहीं है. 25 कट्ठा 11 धुर जमीन में तकरीबन 12 कट्ठा जमीन बलिंदर यादव, रामजीत सिंह, देवराती देवी, उषा देवी, रामकली देवी का है. जिसका खाता नंबर 116 और सर्वे नंबर630, 612व एक अन्य है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि शुक्रवार को जमीन पर निजी विद्यालय द्वारा चारदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा था तभी दावा करने वाले दावेदार जमीन पर पहुंचे और कहा कि 25 कट्ठा 11 धूर में 12 कट्ठा जमीन हमारा अलग कर दो और अपने जमीन पर निर्माण का कार्य कराओ. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पचरुखी सीओ, सदर एएसडीओ और सदर बीडियो और सराय ओपी को दी कुछ ही मिनटों के बाद पुलिस प्रशासन निर्माण कार्य हो रहे उस जमीन पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. दावा करने वाले लोगों का कहना था कि जब मेरा जमीन है तो इस पर दूसरे का निर्माण कैसे होगा. बलिंदर यादव ने यह भी कहा कि जमीन हमलोगों ने 1992 में रजिस्ट्री करायी थी और यह मामला कोर्ट में चल रहा है. इधर जमीन पर हो रहे कब्जे को देखने के बाद सभी दावेदारों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है .इधर जमीन पर हो रहा है चारदीवारी निर्माण को रुकवा दिया गया है. लेकिन दावेदारों का यह भी कहना है कि जब मामला कोर्ट में चल रहा है तो जमीन पर निर्माण कार्य कैसे शुरू हो गया. क्योंकि देखा जाता है कि मामला चलने तक जब तक फैसला नहीं आती है तब तक जमीन पर निर्माण नहीं होती है.