जब्त शराब का कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये
गुप्त सूचना के अनुसार थानाध्यक्ष ने धनौती गांव के समीप से किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप एनएच 531 पशुपतिनाथ पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे के करीब पुलिस ने शंका के आधार पर एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर तिहत्तर 7234 में लदे एक हजार 90 कार्टून अंग्रेजी क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि ट्रक पर लादकर शराब तस्करी के लिए लाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर ट्रक की तलाशी ली. जिसके बाद ट्रक में छिपाकर रखे हजारों कार्टून अंग्रेजी शराब पाए गये. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करना चाहा हालांकि मौके से ट्रक चालक भागने में सफल हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कहीं से शराब तस्करी के लिए लाया जा रहा है. इसी गुप्त सूचना के अनुसार थाने के एएसआई शैलेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी लेना शुरू कर दिया. इसी क्रम में सीवान की तरफ से दरौंदा की ओर आ रही दस चक्का ट्रक को शंका के आधार पर रोककर पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू किया. पुलिस ने जैसे ही चालक को हाथ देकर गाड़ी की तलाशी लेना शुरू किया इसी दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर चंवर की तरफ भागने में सफल हो गया.बताया गया कि जब्त सभी शराब हरियाणा फैक्ट्री से निर्माण किया गया है.पुलिस ने बताया कि दीवाल में लगाए जाने वाले पुट्टी की बोरी की आड़ में छुपाकर शराब लाया जाता था.बताया गया कि जब्त एक कार्टून में तकरीबन 48 पीस 180 एमएल की क्रेजी रोमियो है.इधर जब्त सभी शराब का किमत तकरीबन 40 लाख रुपये बताया जा रहा है.