परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसावं गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में घायल हुए एक युवक की मौत इलाज के दौरान सीवान सदर अस्पताल में हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के बसावं गांव के तारकेश्वर सिंह का पुत्र प्रफुल्ल कुमार (30) बताया जाता है. घटना के सम्बंध में घायल पंकज ने बताया कि बुधवार की सुबह बसावं में दो पड़ोसियों में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमे एक पक्ष के प्रफुल्ल कुमार, पंकज कुमार व टुनटुन सिंह ,आशा देवीऔर दूसरे पक्ष के मनु कुमार उर्फ बनरिया व अमितेश कुमार घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज हुआ. घायलों में एक पक्ष के प्रफुल्ल कुमार, पंकज कुमार व टुनटुन सिंह और दूसरे पक्ष के अमितेश कुमार को चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. उसके बाद रेफर हुए घायल में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रफुल्ल कुमार की मौत हो गयी . वहीं मृतक प्रफुल्ल के भाई पंकज की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. इधर मारपीट व मौत की सूचना पर बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ बसांव पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिए.
पुलिस की तत्परता से घटना में शामिल अमितेश कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस क्षेत्र में घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पूरी चौकसी दिखाते हुए मनु कुमार उर्फ बनरिया को भी बुधवार की शाम धर-दबोचा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल प्रफुल्ल की मौत सीवान में हो गई है. मारपीट में शामिल अमितेश व मनु उर्फ बनरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.