✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 24 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर एक के लिए आवेदन करने के लिए एक हजार रुपए भुगतान करना होगा। हालांकि, पेपर एक और पेपर दो के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों और विशेष रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपए, जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का शुल्क देने होंगे।
ऐसे कर सकेंगे आनलाइन आवेदन :
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट सीटीईटी डाट एनआईसी डाट इन पर लागिन करना होगा। इसके बाद परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कापी निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना हाेगा। तत्पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन मोड में करनी होगी। वहीं सभी विवरण जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड कर लेना होगा। साथ ही आवेदन पत्र की एक हार्ड कांपी प्रिंट कर अपने पास रख लेनी होगी।