लॉक डाउन का असर नहीं डीएवी में शुरू हो गया ऑनलाइन क्लासेस

0
online class

परवेज अख्तर/सीवान:- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन से स्कूल बंद है। वही जिले के डीएवी के तीनों ब्रांच में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गया है। शिक्षण संस्थान डी ए वी शताब्दी पब्लिक स्कूल सीवान के क्रमशः कंधवारा, श्रीनगर एवम गौशाला रोड स्थित शाखाओं के बच्चों के लिए बीते शुक्रवार से ही विषयवार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य वी आनंद कुमार ने बताया कि डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, नई दिल्ली की पहल पर हमने अपने स्कूल के बच्चों को उनके घरों में सुरक्षित रहते हुए समय के सही सदुपयोग के किया गया है । श्री कुमार ने बताया कि, आधुनिक तकनीकों पर आधारित शिक्षण पद्धति के विशेषज्ञ माने जाते हैं उनके कुशल मार्गदर्शन में इस ऑनलाइन शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलतापूर्वक कक्षाओं के संचालन कर पा रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस की विशेषता को बताते हुए कहा कि इसमें शिक्षक भी सुरक्षित हैं जो अपने घर पर हैं तथा छात्र घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं तथा उसकी मॉनिटरिंग भी प्रबंधन अपने घर बैठे कर रहा है ऐसे में सभी सेफ है और पढ़ाई भी सुचारू रूप से चल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali