तरवारा बाजार में हुआ भव्य स्वागत
परवेज अख्तर/सीवान:
पटना से सिवान आने के क्रम में रविवार को माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो.जमा खान का तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड में जदयू के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद साहिल इराकी ने की।मंत्री के पहुंचते ही नीतीश कुमार के जयकारों से पूरा बाजार गूंज उठा। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री जमा ने कहा कि सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सात निश्चय योजना कार्यक्रम समेत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जो पूर्ण रूप से धरातल पर है।विपक्ष के सामने और दूसरा कोई मुद्दा नहीं है जिससे वर्तमान सरकार को बदनाम की जा सके। श्री जमा ने अंत में कहा कि वही लोग सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं जो लोग दिनभर फूलों को पैरों से कुचल कर चलते हैं और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते हैं।
इस दौरान तरवारा बाजार के गंडक नदी के तट पर अवस्थित अतिक्रमण कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग को लेकर तरवारा बाजारवासियों ने एक ज्ञापन ज्ञासुद्दीन साई के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री को सौंपा।आवेदन प्राप्त होते ही उन्होंने जल्द से जल्द कब्रिस्तान की घेराबंदी को कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रिजवान अहमद, जदयू के अब्दुल करीम रिजवी, अफजल इराकी, समाजसेवी इफ़्तेख़ार अंसारी उर्फ सोनू बाबू, मिस्टर अंसारी, शाहरुख इराकी, आमिर इराकी, सारिक इराकी, निसार इराकी, सोहैल इराकी, समीर इराकी, मोहम्मद मन्नान इराकी, सोना अंसारी, ज्ञासुद्दीन साई, मुमताज अहमद, जाहिद उर्फ रिक्की बाबू ,गोल्डेन सैफी, तौसीफ रज़ा, शाहबाज अली, मोहम्मद कैश ,मोहम्मद आशिक, तबरेज आलम, नगेंद्र कुमार यादव, मिंटू कुमार यादव, रवि कुमार राम, समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।