सिवान में 27 दिन बाद सदर अस्पताल में ओपीडी शुरू

0

परवेज अख्तर/सीवान :- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 27 दिनों से जारी लाकडाउन के बाद आज सीवान जिले के लोगों को एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जहा जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर पिछले 27 दिनों से सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा को बहाल करने का फरमान जारी किया है ।जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में यह बताया गया है कि जिले के इकलौते सदर अस्पताल मे आज ओपीडी सेवा को ओपन कर दिया गया है। और सीवान के गरीब एवं सामान्य मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा के साथ-साथ पैथोलॉजी एवं अन्य जांच सुविधाओं के लिए सदर अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है ।उल्लेखनीय है कि पिछले 27 दिनों से बंद चल रहे हैं ओपीडी के कारण जिले के गरीब और कमजोर वर्ग के साथ साथ अन्य रोगियों को चिकित्सकीय लाभ लेने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था ।लाकडाउन के कारण अधिकांश चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं बंद कर दी गई थी और गरीब एवं असहाय मरीजों को निजी चिकित्सकों के भरोसे ही स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद थी, 27 दिनों के बाद शुरू हुए ओपीडी सेवा के बाद गरीब असहाय एवं कमजोर वर्गों के लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali