शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 12.30 स्थगित नहीं करने पर विपक्षी विधायकों ने किया हंगामा

0

पटना: बिहार विधानसभा में आज शुक्रवार के दिन 12.30 बजे सदन स्थगित नहीं करने पर फसाद हो गया। स्थिति बिगड़ते देख स्पीकर विजय सिन्हा ने भोजनावकाश तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया। दरअसल, स्पीकर ने सदन की सहमति लेकर कार्यवाही को दोपहर 12.30 बजे से आगे तक के लिए बढ़ा दिया। इसके बाद भाकपा माले व एआईएमआईएम के सदस्य खड़े होकर बोलने लगे। राजद विधायक ललित यादव ने भी स्पीकर से आग्रह किया कि जो परंपरा है उसका पालन किया जाये। स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि पहले भी शुक्रवार के दिन सदन की कार्यवाही को 12.30 बजे से आगे के लिए बढ़ाई जा चुकी है। तब तेजस्वी यादव की तरफ से ही आनंद मोहन के मामले पर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। फिर आज यह सवाल क्यों उठा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विपक्षी विधायक जुमे की नमाज के लिए सदन की कार्यवाही 12.30 बजे स्थगित करने की मांग कर रहे थे. तभी बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने प्रतिकार किया। उन्होने कहा कि पहले भी समय को बढ़ाया गया है। तब आज इन लोगों को क्यों आपत्ति हो रही है। आज जब गोशाला की जमीन अतिक्रमण को लेकर ध्यानाकर्षण है तब इन्हें आपत्ति हो रही है। माले विधायक पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए। बीजेपी विधायक संजय सरावगी भी हाथ में कागज लिये वेल की तरफ पहुंचे। स्थिति बिगड़ते देख स्पीकर विजय सिन्हा ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।