✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर के किरायेदारों को पर्षद के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी हुआ है।श्री राम जानकी मंदिर तरवारा से संबंधित इस मामले की सुनवाई के पश्चात बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि यह मंदिर न्यास पर्षद से निबंधित है।इसकी भूमि पर 60 लोग बिभिन्न प्रकार के व्यवसाय कर रहे हैं।किंतु किराए का भुगतान नहीं करते हैं।
सभी किरायेदारों को 21,11,2022 को पर्षद के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है। आदेश का अनुपालन नहीं करने पर प्रशासन द्वारा दुकानों को भी खाली करा दिया जाएगा तथा सभी दुकानों को सील कर दिया जाएगा।21 नवंबर की सुनवाई में मंदिर के पूर्व महंथ श्री महेश जी तिवारी को भी उपस्थित होने को कहा गया है।इन्हें महंथ पद से हटा दिया गया था। किंतु यह पुनः महंथ बनने के लिए पर्षद को आवेदन दिए हैं।श्री जैन ने बताया कि सभी भूमि पर बेचने, रेहन पट्टा या बंधक लगाने पर पूर्ण रूप से रोक है।यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।