परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा शिव मंदिर एवं छठ स्थान की भूमि पर गिट्टी एवं बालू गिराकर अतिक्रमण एवं मंदिर में जाने के रास्ता को जबरन अवरुद्ध करने मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच तेज कर दी। बुधवार की संध्या जीरादेई सीओ सुजीत कुमार एवं असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रशासन के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े और न्याय की गुहार लगाने लगे। सबसे पहले प्रशासन ने धार्मिक स्थल पर हो रहे कार्य को अगले आदेश तक रुकवा दिया है। प्रशासन ने कहा कि जब तक इस जमीन का मापी नहीं हो जाती है, किसकी भूमि कितनी है, इसका आकलन नहीं हो पाएगा। इसलिए तब तक इस धार्मिक स्थल पर कोई कार्य नहीं होगा। आदेश का पालन नहीं करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान छबीला भगत, मनोज भगत, विजय भगत, धर्मेंद्र भगत, बच्चालाल भगत, साकेत बिहारी पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, दीपक प्रसाद ,चंदन कुमार ,सोनू कुमार, अंबिका मिश्रा, उमेश प्रसाद चौरसिया, वशिष्ठ यादव,अशरफ अली, सत्यनारायण राम, मोहन राम, त्रिलोकी यादव,निर्मला देवी, उर्मिला देवी, संध्या कुंवर, प्रेमचंद बैठा, सोनू पासवान, बलिराम यादव, राहुल कुमार, मनीष कुमार चौरसिया,राजेश कुमार, मुकेश माली, पारसनाथ प्रसाद,सीताराम प्रसाद, गौतम प्रसाद, छठू प्रसाद,उमेश सोनी सहित सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे।
अगले आदेश तक धार्मिक स्थल पर निर्माण कर बंद करने का आदेश
विज्ञापन