परवेज अख्तर/सिवान :- आयुष्मान भारत फाउंडेशन के द्वारा संगठन की समीक्षात्मक बैठक वर्चुअल मीटिंग के द्वारा संपन्न हुई. बैठक में शिक्षा, युवा जागरण, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, युवा रोजगार एवं स्वरोजगार को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता आयुष्मान भारत फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ द्विवेदी ने की.बैठक को संबोधित करते हुए संगठन विस्तार पर जोर दिया गया. कोरोना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने व जागरूक करने पर बल दिया गया.बैठक की संचालन कर रहे बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्ण शेखर जयसवाल में बताया कि बिहार के पुर्वी चम्पारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोतिहारी सहित कई जगहों पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता हरसंभव मदद कर रहे हैं.
साथ ही संगठन के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान एवं मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा. इस दौरान संघ के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने कोविड-19 से बचाव हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.पूर्वी चम्पारण से डॉ राज किरण ने स्वच्छता अभियान एवं युवाओं को संगठन से जोडने के लिए ऑनलाईन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. संगठन मार्गदर्शक लक्ष्मीकांत पाठक ने वृक्षारोपण पर जोर दिया. जिला प्रभारी विनोद गुप्ता प्रत्युष ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया. वर्चुअल मीटिंग में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनू सोनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कुमार, युवा जिलाध्यक्ष वृजानन्द शर्मा, धनंजय जयसवाल, शशि गुप्ता ने भी अपने सुझाव दिये.