छपरा जंक्शन पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

0

छपरा: वाराणसी मंडल के छपरा जं स्टेशन पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी । इस प्रदर्शनी का उद्दघाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त गार्ड मुद्रिका प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा,कार्मिक निरीक्षक अजित कुमार एवं स्टेशन के कर्मचारी , यात्री , मीडिया ,रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं आम नागरिक उपस्थित थे । “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक द्वारा छपरा स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के आठ स्टेशनों यथा

बनारस,छपरा,मऊ,बलिया,गाजीपुर सिटी,आजमगढ़,पड़रौना एवं चौरीचौरा रेलवे स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पॉच दिवसीय (10-14 अगस्त) फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया है ।

इन प्रदर्शिनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया । इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया।