परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के स्थापना दिवस,शिक्षक दिवस के साथ-साथ ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक सचिन सिंगला के जन्मदिन के उपलक्ष पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों रक्तदानियो ने अपना रक्तदान करके जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का कार्य किया। इस मौके पर सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा और टीम के सदस्यों ने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में टीम के सचिव साहिल मकसूद ने बताया कि कोरोना काल में जो कि मानवता पर एक बहुत बड़ी आपदा थी और उस समय ब्लड बैंक की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई थी तब भी डीबी डीटी ने हर संभव मरीजों की मदद करने का कार्य किया और समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके जरूरतमंद लोगों की मदद की।
रक्तदान के माध्यम से थैलेसीमिया जैसी बीमारी से ग्रस्त बच्चों को मदद करने का कार्य किया गया और आज भी जबकि ब्लड बैंक में खून की बहुत कमी है जिसकी वजह से सामान्य ग्रुप का भी रक्त मरीज को नहीं मिल पाता है। इन विषम परिस्थितियों में भी हमारे टीम के रक्त वीरों ने रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करके कई लोगों को जीवन दान देने का कार्य किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में मानवता की सेवा हेतु सभी लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की भी अपील की।