सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखण्ड में विकसित बिहार के लिए सात निश्चयों में एक कुशल युवा कार्यक्रम आर्थिक हल, युवाओं को बल’ कार्यक्रम प्रखण्ड के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुई ग़ढ के परिसर में मंगलवार को संपन्न हुई. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सीवान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर युवाओ को कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। तथा सैकड़ो छात्रो का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए नोडल ऑफिसर कामेश्वर राम ने बताया कि सात निश्चय अन्तर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो बिहार के निवासी हैं तथा बिहार के मान्यता बोर्ड से मैट्रिक व इन्टर पास हैं। ऐसे कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता व बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब वर्ग के युवाओं का सपना साकार कराने को लेकर महत्वाकांक्षी व कल्याणकारी योजना चला रही है जिससे युवा हुनरमंद बन आर्थिक रूप से सबल होंगे।
मौके पर उपस्थित:- प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामेश्वर राम, बीईओ जीरादेई सहायक प्रबंधक राजा कुमार, विकाश मित्र कमलेश भारती, पूनम देवी, अनीता देवी, अंजू देवी तथा सैकड़ो युवा उपस्थित थे।
Hi , Very Good Article.
Thanks For Sharing , Keep Up The Good Work.
Comments are closed.