मजदूर दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

0
labour

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को मजदूर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित कर श्रमिकों के अधिकार एवं कर्तव्य पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर मजदूर महिला मनरेगा कामकार यूनियन के बैनर तले डॉ. मधुसूदन प्रसाद एवं प्रो. बिंदेश्वरी प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्ला टोली से जेपी चौक तक प्रभातफेरी निकाली गई तथा जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पत्रकार भवन के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाकपा युवा नेता बदरे आलम ने कहा कि आज भी दुनिया में मजदूरों का शोषण हो रहा है। इसका मूल कारण बेरोजगारी है। डॉ. अली असगर ने कहा कि सरकार तथा समाज से किसानों की हो रही उपेक्षा पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। वहीं इप्टा के सचिव डॉ. मो. इजहार ने कहा कि आम नागरिकों का फर्ज बनता है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी श्रमिक को दिया जाए परंतु आज भी सामंतवादी प्रथा जिंदा है। कार्यक्रम को डॉ. राजेवी रंजन शर्मा, महिला मजदूर नेत्री शबनम सिद्दीकी, जमालुद्दीन खां, प्रो. एसरार अहमद, डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, प्रो. स्वरूप कुमार घोष, सोनिया श्रीवास्तव, मोनू सिंह आदि ने संबोधित किया। वहीं स्थानीय बिहार पब्लिक स्कूल के सभागार में साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था जागृति, विकल्प के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन तीन सत्रों में हुआ। पहला विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर आलेक पाठ विकल्प के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूंजीवादी और साम्राज्यवादी ताकतें सुरक्षा की तरह मुंह बाए हम लोगों को निगल रही है। जलेस के सचिव मार्कंडेय दीक्षित, नागेंद्र पांडेय, अमित कुमार आदि ने भी अपने विचारों को लोगों को अवगत कराया तथा मजदूर दिवस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। सभा के आरंभ में जागृति के कलाकारों प्रशांत पुष्कर, विनोद प्रसाद, हरीश गिरि, विनोद एवं दीपक कुमार ने- ये वक्त की आवाज है मिलकर चलो, प्रेरक गण संगीत प्रस्तुत कर मजदूर दिवसमय बना दिया। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता छपरा से पधारे कवि दक्ष निरंजन शंभू ने की। इस मौके पर तंग इनायतपुरी ने देश को व्यवस्था को सामने रखकर सुनाया। इस मौके पर राकेश रंजन रंधीर, फहीम जोगापुरी, दीपक कुमार,रेयाज मोहिउद्दीनपुरी, विनोद कुमार ने अपनी कविता से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं तीसरा सत्र में चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की कला शिक्षिका श्रेया के निर्देशन पर मजदूर दिवस से संदर्भित दर्जनों चित्र लगाए गए जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन राधिका रंजन सुशील और धन्यवाद ज्ञापन जागृति के संरक्षक दीपक कुमार ने किया। वहीं रेडियो स्नेही के सभागार में प्रो. एमएस खान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेडियो स्नेही के निदेशक डॉ. मधुसूदन पंडित, बदरे आलम, प्राचार्य सुशीला पांडेय,डॉ. दयानंद सिंह आदि ने संबोधित किया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मजदूर दिवस पर प्रतिरोध मार्च निकाला विरोध जताया। प्रतिरोध मार्च निराला नगर स्थित संघ कार्यालय से चलकर समाहरणालय पहुंचा जहां पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रतिरोध मार्च में जिलाध्यक्ष वागेंद्र नाथ पाठक, वीरेंद्र कुमार, मनन प्रसाद, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, शशिभूषण प्रसाद, शशिकांत प्रसाद,सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे। बसंतपुर, गोरेयाकोठी में बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन के नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, बलिराम प्रसाद,कमलेश कुमार, पुष्पेंद्र बाबा ने गोष्ठी में भाग लिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali