देशरत्न की जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन

0
deshratna

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड परिसर में सोमवार की शाम 26वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि एवं शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। अमृत साहित्य कला एवं संस्कृति केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सभापति हारून रशीद मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव डॉ. यूएन पांडेय, सारण स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डॉ. आरएन ओझा, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, शिव प्रसन्न यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस किया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आरंभ दिल्ली की कवयित्री डॉ. कीर्ति काले की सरस्वती वंदना-चंद्र बदन मधुर हसन कमल दल विहारणी से शुरू हुई।rajendra jayanti सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से श्रोता भक्ति के रस मे सराबोर हो गए। इसके बाद गाजीपुर के व्यंग्य कवि फजीहत गहमरी ने वर्तमान राजनीति पर शायराना अंदाज में गजलों के तरकस से खूब वार किए। बाद में उन्होंने हुस्न और इश्क की बात भी की तो श्रोता तालियां बजाने को विवश हो गए। कवि सम्मेलन में देहरादुन के गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र, बनारस के मनमोहन मिश्र, कानपुर के व्यंग कार हेमंत पांडेय, दिल्ली के शंभू शिखर, भोपाल के शशिकांत यादव, सिवान के तंग इनायतपुरी, बगहा के शाहिद मुईन और लखनऊ के धीरेंद्र श्रीवास्तव ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही बटोरी। इस कार्यक्रम में अमृत साहित्य कला केंद्र के संयोजक उमेश चंद्र पांडेय, मुनींद्र पांडेय, भरत भूषण यति, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शम्शी अहमद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, डॉ. बच्चा प्रसाद, जयचंद प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali