मुफ्त नेत्र जांच व फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था को ले शिविर का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के रूकुन्दीपुर पंचायत स्थित कटवार गांव में मुफ्त नेत्र जांच व फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था को लेकर शिविर का आयोजन किया गया रूकुन्दीपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी वीआईबी बिजेंद्र सिंह के दरवाजे पर शिविर का आयोजन किया गया जहां माता राधिका देवी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह हॉस्पिटल मिशन चौक मोतिहारी के विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज कुमार पधारे। कटवार गांव की जनता के बीच डॉ धीरज कुमार ने तकरीबन 100 महिला पुलिस युवाओं का नेत्र जांच कर मुफ्त में दवा का भी वितरण किया और डॉक्टरी सलाह देते हुए कई तरह के खानपान पर भी ध्यान देने की बातें बतायी। वहीं कृषि उत्थान केन्द्र के मार्केटिंग हेड राणा रणजीत सिहं भी पहुंचे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रूकुन्दीपुर पंचायत के किसानों के बीच कृषि से संबंधित कमाऊ खेती के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके मशरूम स्ट्रौबरी हनी अनेकों तरह के फसल की जानकारी देकर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए एक योजना का भी रविवार के दिन श्री गणेश कटवार के विजेंद्र सिंह के दरवाजे पर किया गया ,डाँक्टर धीरज रंजन पहुंचे हुए थे। जहां डॉक्टर धीरज रंजन ने तकरीबन 100 लोगों का नेत्र जांच कर मुफ्त में दवा भी दिए तथा मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की बातें कहीं।मौके पर अधिवक्ता मनिष कुमार सिहं, पंकज कुमार सिंह नेम्टू सिंह, मुरारी पाण्डेय,नथू सिहं ,  रामचंद्र प्रसाद मुरारी अनवर निया नगीना माझी शत्रुघ्न सिंह सत्येंद्र सिंह बच्चा सिंह मोहम्मद इस्लाम तथा साहब हुसैन आदि मौजूद रहे।