परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के ग्यासपुर गांव में शनिवार को शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जलकर राख हो गए। जिसमें अनाज, कपड़ा सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ग्यासपुर निवासी गिरिजा कुंवर एवं राजेश राज भर के फुस के घर में अचानक आग निकलते देख गांव वालों हरकत में आए और जब तक कुछ समझ पाते नमोनाथ राज भर, सुदामा राज भर तथा कुसुम देवी के घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन अग्निशमन वाहन के पहुंचने के पूर्व सबकुछ जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर विधायक सत्यदेव राम घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार तिवारी ने सरकारी योजना के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं आग बुझाने के दौरान रामप्रताप राज तथा शारदानंद राज भर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि यहां के लोगों की समस्या गंभीर है। एक तो फुस का मकान दूसरा रास्ता का अभाव, तीसरा इन लोगों के पास जमीन नहीं है। सरकार के अधिकारी के माध्यम से सरकार से इन भूमिहीन गरीबों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर उपप्रमुख रवींद्र पासवान, मुखिया श्रीनिवास गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के हऱदोबारा बाजार स्थित लक्की जिंस पैलेस में शुक्रवार की रात आग लगने से करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई है। इस घटना से दुकान मालिक भोलू ने बताया कि पहले से ही शरारती तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अगलगी में पांच घर समेत दुकान जली, लाखों की संपत्ति जलकर राख
विज्ञापन