परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर परिवर्तन के परिसर में ग्रीष्मावकाश शिविर का आयोजन किया गया। परिवर्तन के निदेशिका सेतीका सिंह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के ग्रीष्मावकाश के दौरान गांवों में रहने वाले ज्यादातर बच्चों को कही घूमने एवं कुछ नया सीखने का मौका नहीं मिल पाता है, इन्ही बातों को ध्यान रखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिवर्तन द्वारा 21-27 मई 2019 तक समर कैंप का आयोजन किया है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं समुदाय के युवा/युवतियों ने भाग लिया। कैंप मेंीजिरादेई एवं आंदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों के करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अलग-अलग गविविधि जैसे रंगमंच संगीत, खेल, विज्ञान, पठन लेखन, कंप्यूटर, कला शिल्प एवं नृत्य में हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला। प्रदर्शन के दौरान परिवर्तन के प्रत्येक इकाई के सदस्य एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।
ग्रीष्मावकाश कैंप का आयोजन
विज्ञापन