परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के कोइरी टोला गांव में रविवार की देर रात छपरा जिले के सोनहो से आई बारात में द्वार पूजा के दौरान आतिशबाजी में बम लगने से बारात आए एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई।शादी की खुशियां पल भर में गम में बदल गई।घटना के बाद बारातियों ने सब कुछ छोड़ कर आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।डॉक्टर के अनुसार आतिशबाजी में युवक का एक आंख डैमेज हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार छपरा जिले के सोनहो गांव के किशोरी प्रसाद का पुत्र चंद्रकेत कुमार की बारात जीबीनगर थाना क्षेत्र के कोइरी टोला गांव में आई थी।जब बारातियों द्वारा लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा के लिए बरात चार्ज कर चले थे।आतिशबाजो द्वारा आतिशबाजी की जाने लगी। इस दौरान दूल्हे का एक दोस्त आतिशबाजी की चपेट में आ गया।लगातार हो रही आतिशबाजी में बम लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया।जिससे युवक का सर फट गया और उसकी एक आंख बाहर आ गई।घायल युवक उड़ीसा का रहने वाला संदेश कुमार है। जो अपने दोस्त के शादी समारोह में शिरकत करने आया था।मौक पर उपस्थित लोगों ने युवक की छटपटाहट देखकर उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया।इसके बाद बारातियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया घटना से हताहत बारातियों ने जल्दबाजी करते हुए शादी की रस्म पूरी कर सुबह होने के पूर्व दुल्हन की विदाई कर घर चले गए।
आतिशबाजी में बम लगने से बारात आया उड़ीसा का युवक घायल
विज्ञापन