परवेज अख्तर/सिवान: पटना में गुरुवार को भाजपा द्वारा विधानसभा मार्च के दौरान महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत अन्य भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज की घटना की भाजपा कार्यकर्ताओं ने निंदा की गई। भाजपा के जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने घटना के बाद पटना से दूरभाष पर कहा कि लोकतंत्र में यह अधिकार है कि जब- जब शासन निरंकुश होता है तो उसे अंकुश में लाने के लिए आंदोलन किया जाता है।
घटना की निंदा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, मंटू कुमार द्विवेदी, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय, दारा सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि ने की। महाराजगंज के सांसद के प्रेस प्रवक्ता रंजन कुमार ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पटना में हुई पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कि सांसद सरकार के निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि सांसद पर हमला लोकतंत्र पर कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रेस प्रवक्ता ने जहानाबाद के भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत की जांच सीबीआइ से कराकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने मांग की है।