परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर पंचायत के पड़ेजी गांव की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। इसकी मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण गोलू पांडेय, रूद्र पांडेय, हरिओम पांडेय, मनोज यादव, देवभूषण यादव, राहुल बरनवाल, सुंदरम पांडेय, दीपक पांडेय, बसंत पांडेय आदि ने बताया कि गांव में पीसीसी निर्माण ठेकेदार द्वारा कराना था, लेकिन तीन साल गुजरने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका। गांव से डेढ़ किलोमीटर सड़क काफी जर्जर अवस्था में है जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर घरों का पानी बहता रहता है। पहले यह सड़क ईंटकरण थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा एक साल पूर्व ईंटकरण को उखाड़कर पीसीसी बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया। अब यह सड़क मिट्टीकरण में तब्दील हो चुकी है, हल्की बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव तथा कीचड़ होने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सांसद व पथ निर्माण विभाग को आवेदन भेजकर शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।