सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर पूरी तरह तैयार

0
  • प्रतिमिनट एक हजार लीटर उत्पादन करेगा प्लांट
  • अस्पताल पहुंचे मरीजों को किल्लत महसूस नहीं

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में ऑक्सीजन को लेकर अब कोई समस्या सामने नहीं आएगी। सदर अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो गया है। बस इसका उद्घाटन किया जाना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार आज इसका उद्घाटन किया जा सकता है। बताया जाता है कि इस प्लांट से प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। प्लांट में हवा से ही ऑक्सीजन का उत्पादन कर टंकी में जमा किया जाएगा। एक ऐसा ही ऑक्सीजन प्लांट जिले के महाराजगंज में लगायी जा रही है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वहां पांच सौ लीटर प्रति मिनट उत्पादन करने वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। जिले में ऑक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को इसकी किल्लत महसूस नहीं होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बढ़ी थी खपत

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे वेव के दौरान काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडरों की खपत बढ़ गयी थी। सरकारी अस्पतालों की बात छोड़ दे तो प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी परेशानी सामने आयी थी। जबकि पड़ोसी राज्यों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था।