रघुनाथपुर में बाइक की ठोकर से पान दुकानदार की मौत, सड़क जाम

0
Dead Body

दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था व्यवसायी

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार की रात के करीब 8:30 बजे अंदर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार में रघुनाथपुर आंदर मुख्य मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से दुकान बंद कर घर जा रहे एक पान दुकानदार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुमटी में पान बेचने वाले चकरी गांव निवासी कन्हैया साह का 40 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार साह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक पल्सर बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल चंदन को प्राथमिक उपचार के लिए लेकर जा रहे थे कि रास्ते में चंदन ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार होने में सफल रहा. परंतु गाड़ी लोगों के कब्जे में आ गई. घटना के बाद शनिवार की सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष दयानंद ओझा जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करासा और आवागमन बहाल कराया. बीडीओ ने कहा कि विभागीय नियमानुसार जो भी संभव होगा, प्रशासन परिजनों के लिए करेगी. बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और आवागमन पुनः बहाल हुआ. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय प्रशासन की पहल पर जाम को समाप्त कर दिया गया. परंतु स्थानीय बाजार वासियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.