पचरुखी: मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

0
social distance
  • पचरुखी प्रखंड के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके के लोगों में डर समा गया है
  • लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
  • सीएचसी में मंगलवार को 220 लोगों की कोरोना जांच की गई
  • 70 लोगों का सैम्पल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया

परवेज अख्तर/सिवान: देश में कोरोना की तीसरे लहर के बीच बढ़ते ओमीक्रोन के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। फलस्वरूप एकबार फिर प्रशासन लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। परिणामस्वरूप मंगलवार को बीडीओ रविरंजन व थानाध्यक्ष ददन सिंह ने संयुक्त रूप से पचरूखी सहित कई बाजारों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को मास्क लगाने के साथ ही ग्राहकों के बीच अक्षरश: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि दुकानों में मास्क लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कोताही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि सोमवार को प्रखंड के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिलने से एक तरफ जहां लोगों में डर समा गया है। वहीं दूसरी तरफ बाजारों में बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं। इधर जानकारों का कहना है कि इसी तरह अगर लोग लापरवाही बरतते रहे तो कोरोना संक्रमण फैलने में देर नहीं लगेगी। वहीं सीएचसी में मंगलवार को 220 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 150 लोगों का जांच एंटीजेन किट से और 70 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर विधि से जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि 15 से 18 वर्ष के 415 बच्चों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया।