परवेज अख्तर/सिवान:-जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव लग सकता है. ऐसे में प्रमुख की कुर्सी खतरे में दिख रही है. सूत्रों की माने तो एक तिहाई पंचायत समिति सदस्य प्रमुख के खिलाफ बतायें जा रहे हैं. समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख बातों को अक्सर नजर अंदाज करती हैं. योजनाओं के आवंटन में भेदभाव करती हैं. इससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है. हालांकि प्रमुख खाहनाज खातून ने ऐसे आरोपों से इंकार किया है. प्रमुख ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा राजनीत के तहत बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
विज्ञापन
















