- मुखिया पद के लिए 53 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- नामांकन के लिए बनाए गए हैं आठ काउंटर
परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी में पांचवें चरण के मतदान के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को प्रखंड परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने ड्राप गेट बनाकर लोगों को बाहर ही रोक दिया था। वहीं प्रत्याशी के साथ उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की इजाजत थी। इधर नॉमिनेशन के लिए आठ काउंटर बनाये जाने के बावजूद सोमवार को लोगों की भीड़ बेकाबू रही। फलस्वरूप वार्ड सदस्य से संबंधित नॉमिनेशन काउंटर पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बीडीओ रविरंजन ने बताया कि तीसरे दिन मुखिया पद के लिए 53, सरपंच के लिए 34 व बीडीसी पद के लिए 49 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिसमें मुखिया पद के लिए पिपरा पंचायत से मंजू देवी, शम्भू यादव, भोला सिंह, हरिलाल प्रसाद व सुकठ सिंह मख्नुपुर पंचायत से श्यामा देवी, अमरेन्द्र कुमार साह, अरविंद कुमार, उपेन्द्र कुमार सिंह, रिंकु देवी व प्रकाश पाण्डेय, महुआरी पंचायत से आभा देवी, मुन्नी देवी व मीना देवी, तरवारा पंचायत से विदान्ति देवी व बिन्दी देवी, गोपालपुर पंचायत से सुनीता देवी, राजेश्वर सिंह व जैद अबरार, हरदिया पंचायत से सुगांति देवी, पूजा कुमारी, असगरी खातून व नयनवती देवी, जसौली पंचायत से अमर कुमार राम, भटवलिया पंचायत से ज्ञानती देवी व गीता श्रीवास्तव, पपौर पंचायत से मिंटू तिवारी, सुगांति देवी व सुमेर तिवारी, शम्भोपुर पंचायत से राम सुजम्मा, वीरबहादुर सिंह व कन्हैया बिंद, सरौती पंचायत से कमलदेव यादव, विश्वनाथ यादव, आनन्द माली व गिरिजा देवी, पचरुखी पंचायत से बच्ची देवी, संजु देवी, कुसुम देवी व शीला देवी, सुपौली पंचायत से जयनरायन साह, त्रिभुवन महतो व अविनाश कुमार, सहलौर पंचायत से संजय सिंह, भटवलिया पंचायत से गिरिजा देवी, नेहा खान व रीना देवी उखई पंचायत से रिंकु कुशवाहा, हसवी निशा व जानकी देवी, भरतपुरा पंचायत से नेसार अहमद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सरपंच पद के लिए पपौर पंचायत से सुनील तिवारी, हरदिया पंचायत से सियाजी देवी व गोपालपुर पंचायत से लालबाबू ने नॉमिनेशन पर्चा भरा। वहीं बीडीसी पद के लिए पपौर पंचायत से ओमप्रकाश मिश्रा, मख्नुपुर पंचायत से संतोष कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।