पचरुखी: जनता दरबार में जमीन से संबंधित विवादों के निपटारे पर जोर

0
  • छोटे-छोटे मामले का हुआ निष्पादन
  • प्रत्येक शनिवार को हो रहा आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना परिसर में शनिवार को आरओ व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया। जहां एक दर्जन से अधिक फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। हालांकि जनता दरबार में सबसे ज्यादा जमीन से संबंधित मामलों की शिकायत लेकर फरियादी पहुंच रहे हैं। वहीं अधिकारी भी जमीन संबंधित विवाद के निपटारे पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इधर जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्यायें सुनने के बाद आरओ ने सभी मामलों की जांच कर शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया। जबकि जनता दरबार में पूर्व से चल रहे कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं सक्षम न्यायालयों में विचाराधीन मामलों से संबंधित शिकायतों को खारिज करते हुए फैसला आने तक यथावत स्थिति बनाये रखने की अपील की गयी। बतादें कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को आरओ व थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर छोटे-छोटे मामलों का निष्पादन करना है। सरकार के इसी आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष ददन सिंह व आरओ अनुभव राय के संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन कर छोटे-छोटे जमीन संबंधित मामले का निपटारा किया जाता है।