परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाने की टीम ने गुरुवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विभिन्न मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में वारंटी मखनुपुर बिचला टोला निवासी टाइगर साईं उर्फ कादिर, शराब पीने के आरोप में पेंगवारा निवासी रमेश कुमार यादव एवं एक अन्य मामले में पचरुखी निवासी बबलू राय एवं फलपुरा निवासी गजेंद्र सिंह शामिल है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन

















